CORONAVIRUS: What is
Coronavirus? How do you treat coronavirus?, World Health Organization (WHO) ने भारत समेत पूरी दुनिया को अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि ये बेहद घातक वायरस है। इससे लोगों की मौत तक हो सकती है।
Coronavirus: भारत समेत दुनिया के कई अन्य देशों में एक नए वायरस का खतरा मंडराने लगा है।यह वायरस तेजी से फैल रहा है। इस नए वायरस की पहचान चीन में हुई है। इस वायरस का नाम कोरोना (coronavirus) वायरस। इस वायरस से चीन में लगभग 59 लोग संक्रमित हो चुके हैं। अब यह वायरस पूरी दुनिया में फैलने लगा है। कोरोना वायरस का प्रकोप फिल्हाल एशिया के कुछ देशों में ही देखने को मिल रहा है। भारतय सरकार ने चाइना से आनेवाले सभी यात्रियों की मेडिकल चांज के आदेश दे दिए हैं। यात्रियों का हवाई अड्डों और बंदरगाहों पर थर्मल स्कैनर के जरिए शारीरिक परीक्षण किया जा रहा है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health
Organization (WHO) ने भारत समेत पूरी दुनिया को अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि ये बेहद घातक वायरस है। इससे लोगों की मौत तक हो सकती है।
क्या है ये वायरस -
कोरोनावायरस (Coronavirus) नाम के इस संक्रमण को सार्स (SARS) वायरस परिवार का ही हिस्सा बताया जा रहा है। पहली बार चीनी सरकार इसकी पुष्टि की है। WHO के अनुसार, यह वाइरस सी-फूड से जुड़ा है और इसकी शुरुआत चाइना के हुवेई प्रांत के वुहान शहर के एक सी-फूड बाजार से ही हुई है। खास बात यह है कि ये वायरस ना केवल इंसानों बल्कि पशुओं के लिए भी को भी अपना शिकार बना रहा है।
कोरोना वायरस के लक्षण -
इस वायरस से संक्रमित व्यक्ति को सांस लेने में दिक्कत होती है।
गले में दर्द।
जुकाम, खांसी।
बुखार आना।
यह बुखार निमोनिया बन सकता है और निमोनिया किडनी से जुड़ी कई तरह की दिक्कतों को बढ़ा सकता है।
इसका इलाज -
इस वायरस से बचने के लिए कोई वैक्सीन अभी मार्केट में नहीं आई है। इसके लक्षणों के आधार पर इलाज के लिए दूसरी मेडिसिन्स का उपयोग किया जा रहा है। इसकी वैक्सीन तैयार करने पर भी काम चल रहा है।
इससे बचने के तरीके -
सी-फूड का सेवन न करें।
साफ-सफाई का विशेष ध्यान दें।
कुछ भी खाने से पहले अपने हाथ साबुन या हैंडवॉश से अच्छी तरह साफ करें।
हैंड सेनिटाइजर हमेशा अपने पास रखें।
पब्लिक ट्रांसपोर्ट का यूज करने के बाद हाथ साफ किए बिना उन्हें अपने चेहरे और मुंह पर ना लगाएं।
बीमार लोगों की देखभाल के दौरान अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें। अपनी नाक और मुंह को कवर करके रखें।
रोगी के बर्तन और कपड़ों का उपयोग करने से बचें।
No comments:
Post a Comment